PM Awas Yojana: केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को मुफ्त में नया मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। जिनके पास रहने के लिए खुद का घर नहीं है ऐसे व्यक्ति इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा जो लोग किसी कारण कच्चे मकान में या फिर झोपड़ी में रह रहे हैं उन्हें भी सरकार द्वारा इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाता है। अगर ऐसे में आपके पास भी रहने के लिए घर नहीं है तो आप जल्द से जल्द आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
आपको बता दे कि, इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोग ले सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य यह की जो लोग अपना नया मकान बनवाने के लिए स सक्षम है उन्हें आर्थिक सहायता देकर उनके लिए नया घर बनवाना है। अगर आपको नया मकान चाहिए तो आप आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना?
जैसे हमने आपके ऊपर बताया है कि, इस योजना को केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से जिनके पास रहने के लिए स्वयं का मकान नहीं है उन्हें स्वयं का मकान बनाने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं।
आपको बता दे कि, पीएम आवास योजना के अंतर्गत लोगों को अलग-अलग आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जैसे कि अगर कोई व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्रों में रहता है, तो उन्हें आर्थिक सहायता के तौर पर 120000 रुपए दिए जाते हैं। जबकि, पहाड़ी भागों में रहने वाले लोगों को 130000 रुपए की सहायता दी जाती हैं।
इस योजना के अंतर्गत मिलेंगे ये लाभ
सबसे पहले आपको नया पक्का मकान बनवाने के लिए सरकार के तहत 120000 रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर 20 सालों के लिए लोन प्रदान किया जाएगा। जो लोग पहाड़ी क्षेत्रों में रहते हैं, उन्हें 130000 रुपए की सहायता दी जाती हैं।
इसके अलावा जो लोग दिव्यांग या फिर वरिष्ठ नागरिक है उनको बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाता है। अगर आप नया मकान बनवाने के समय पर अपने घर में शौचालय का निर्माण करते हैं तो आपको सरकार द्वारा ₹12000 तक की अतिरिक्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है और यह राशि आपके बैंक खाते में जमा करवा दी जाती है।
ये होनी चाहिए पात्रता
अगर इस योजना का लाभ लेना है तो आवेदक भारत देश का नागरिक होना अनिवार्य हैं। इसके अलावा लाभ लेनी हेतु आवेदक के पास पहले से ही पक्का मकान नहीं होना चाहिए। आवेदन करने के लिए आपकी आयु न्यूनतम 18 साल से ज्यादा होना ही चाहिए।
अगर आपके घर में कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी पर कार्यरत है, तो ऐसे में आपको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। आपकी सालाना इनकम कम से कम ₹300000 तक होनी चाहिए। आवेदन करने वाले व्यक्ति का नाम राशन कार्ड एवं बीपीएल सूची में होना चाहिए।
इन दस्तावेजों की लगेगी जरूरत
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करना है तो आपके पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, आवेदक का जॉब कार्ड और स्वच्छ भारत मिशन पंजीकरण संख्या होनी चाहिए।
ऐसे करें पीएम आवास योजना के लिए आवेदन
आवेदन करने हेतु आपको योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपको होम पेज पर Awaassoft का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं। इसके बाद डाटा एंट्री का ऑप्शन ओपन हो जाएगा उस पर क्लिक करना है।
अब आपको डाटा एंट्री ऑफ आवास के विकल्प पर क्लिक करना है। फिर आपको अपना राज्य और जिले का चयन करना है और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना हैं। अब आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके कैप्चा कोड भरना है और लॉगिन करना हैं।
अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपनी सभी निजी जानकारी दर्ज करनी है और उसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं।