SSY Scheme: 15 हजार निवेश करने पर मिलेंगे 7 लाख रुपए, यहां समझें कैलकुलेशन

SSY Scheme: अगर आपको अपनी बेटी का भविष्य निवेश करके सुरक्षित करना है, तो आप केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित की जा रही सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश (Sukanya Samriddhi Yojana Investment) कर सकते हैं।

जी हां दोस्तों अगर आपके घर में कोई नन्ही सी बेटी है या फिर उसकी आयु 10 साल से कम है, तो ऐसी बेटियों के नाम पर आप खाता खुलवा सकते हैं। इसके बाद मैच्योरिटी पर आपको काफी तगड़ा रिटर्न मिलता है।

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे निवेश करते हैं, तो आपको सालाना 8.1 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से ब्याज प्रदान किया जाता है। किंतु याद रहे कि अगर आप इसमें एक बार निवेश करते हैं तो आपको लगातार 15 सालों तक निवेश करना होगा।

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?

सुकन्या समृद्धि योजना को केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहा है। जिसके माध्यम से आप अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। अगर आप इसमें निवेश करना शुरू कर देते हैं, तो आगे जाकर आपको काफी बड़ी रकम मिलती है।

इन पैसों का इस्तेमाल आप अपने बच्चों के पढ़ाई के लिए एवं शादी के लिए कर सकते हैं। इस योजना का फायदा यह है कि जब आपकी बच्ची 18 साल की हो जाती है तब आप निवेश की गई राशि से 50% राशि निकासी कर सकते हैं।

इस योजना का खाता माता-पिता या फिर अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है। अगर खाता कहां खुलवाएं इसकी बात की जाए तो आप नजदीकी बैंक (Bank) या फिर पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जाकर खोल सकते हैं।

क्या है इस योजना की खासियत

सबसे पहले इस योजना का लाभ भारत देश की सभी बच्चों को प्रदान किया जाता है। इसके अलावा आप इस स्कीम में महज 250 रुपए में निवेश करना शुरू कर सकते हैं और हां आपको सालाना निवेश करना होता है।

जब आपका इस स्कीम का अकाउंट पूरी तरह से परिपक्व हो जाएगा तब आपको काफी तगड़ी रकम मिलती है। किंतु आपको मोटी रकम तभी मिल पाएगी जब आप ज्यादा से ज्यादा इस स्कीम में पैसे निवेश करेंगे।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

अगर आप सुकन्या समृद्धि स्कीम (Sukanya Samriddhi Scheme) में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी होते हैं।

जैसे की आपकी बेटी का आधार कार्ड, बेटी के नाम से बैंक अकाउंट पासबुक होना चाहिए। इसके अलावा माता-पिता या फिर अभिभावक का पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर होना चाहिए।

₹15000 जमा करने पर मिलेंगे 7 लाख रुपए

उदाहरण के लिए अगर आप अपनी बेटी के नाम पर हर साल 15000 रुपए इस योजना में निवेश करते हैं, तो आपको लगातार 15 सालों तक 225000 निवेश करने होंगे।

इसके बाद आपको निवेश की गई राशि पर 8.2 प्रतिशत सालाना ब्याज दर के हिसाब से 467758 रुपए ब्याज प्रदान किया जाएगा। यानी कि निवेश की गई राशि और ब्याज मिलाकर आपको मैच्योरिटी पर 6 लाख 92 हजार 758 रुपए की राशि मिल जाती हैं।

Leave a Comment