Post Office Scheme: हर व्यक्ति की यह ख्वाहिश होती है कि उनके पैसे सुरक्षित जगह पर निवेश होने चाहिए और निवेश की गई राशि पर अच्छा रिटर्न भी मिल सकें। अगर ऐसे में देखा जाए तो आप पोस्ट ऑफिस की स्कीमों की तरफ ध्यान दे सकते हैं।
जी हां दोस्तों अगर आप पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में पैसे लगाते हैं, तो आपको बंपर रिटर्न मिलता है। लेकिन आज हम आपको जिस स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, उसमें अगर आप पैसे लगाते हैं। तो आपकी हर महीने लगभग 9 हजार 250 रुपए की इनकम होगी।
दरअसल, हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं उसका नाम पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) हैं। इसमें पैसे जमा (Deposit) करने पर निवेशकों को काफी अच्छा ब्याज प्रदान किया जाता हैं।
जानें क्या हैं मंथली इनकम स्कीम?
पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) यह एक छोटी सेविंग्स स्कीम हैं। जिसमें आपको एक बार पैसा लगाना होता हैं। अगर लॉक इन पीरियड की बात करें तो इसमें आपको लगभग 5 सालों तक निवेश करना होता हैं।
यानी की अगर आप 5 सालों तक एक बार निवेश करते हैं, तो आपको हर महीने 9 हजार रुपए तक की इनकम होती रहेगी। इसके अलावा इसमें सिंगल या फिर ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं। सिंगल अकाउंट में आप अधिकतम 9 लाख रुपये जबकि, जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए जमा कर सकते हैं।
समय से पहले निकासी करने के नियम
अगर निवेशक पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में लगातार निवेश करते हैं, तो उन्हें समय से पहले पैसे निकालने की अनुमति दी जाती हैं। परंतु आप एक साल तक पैसे निकासी नहीं कर सकते हैं। जी हां दोस्तों इसके लिए अलग सा नियम बनाया हैं।
अगर आप समय से पहले निवेश की गई राशि से पैसे निकासी करना चाहते हैं, तो आप 3 से 5 साल के भीतर पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन पैसे निकालने पर निवेश की गई अमाउंट से 1 प्रतिशत अमाउंट काटकर वापस की जाती हैं।
इतना मिलेगा इंटरेस्ट
डाकघर द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम में अगर निवेशक अपने पैसे जमा करते हैं, तो उन्हें सालाना 7.4 प्रतिशत ब्याज दर मिलता हैं। उदाहरण के लिए सिंगल खाते वाला व्यक्ति 9 लाख रुपए जमा करता हैं, तो उन्हें हर महीने 5,550 रुपए तक का ब्याज मिलता हैं।
अगर वहीं जॉइंट खाते वाले व्यक्ति 15 लाख रुपए की एकमुश्त राशि मंथली इनकम स्कीम में निवेश करते हैं, तो उन्हें लगातार 5 सालों तक हर महीने 9 हजार 250 रुपए की इनकम मिलेगी। यानी कि आप सोच सकते हैं कि, इसमें निवेश करने का कितना फायदा आपको मिलता है।
Post Office NSC Scheme: पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम, 5 लाख जमा पर मिलेंगे इतने पैसे